मेरठ। बीती रात लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अस्सा (8), अजीजा (4) और अबीबा (1) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। आज देर रात रात 9:30 बजे पड़ोसी इमरान उनके घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। एक बेड में दंपती और दूसरे बेड में तीनों बेटियों के शव मिले। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी। पूरा परिवार कल, बुधवार से लापता था। आज उनके शव मिले। पुलिस मौके पर है। घर की तलाशी ली जा रही है। ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच हो रही है। पड़ोसियों ने बताया कि कल से पूरा परिवार गायब था।

Author: Taja Report
Post Views: 269