मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अभियुक्तों को मुठभेड़ में ईदगाह रोड से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण, चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद किए गए। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बीती रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुन्तसिर कालोनी ईदगाह रोड पर रात्रि गस्त कर रही थी गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग होते रोकने की कोशिस की गयी लेकिन दोनो व्यकितयों द्वारा पुलिस से बचने के वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों की घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्तों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गयें। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ने निवासी मौ0 नौधा थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
*2.* मलखान पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चान्दानंगली थाना हलदौर जनपद बिजनौर।
*बरामदगी-*
▪️ 02 तमंचे मय 03 जिन्दा, 01 मिस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
▪️02 मोबाईल फोन।
▪️500 रूपये नगद।
▪️चोरी करने के उपकरण- 01 सब्बल, 01 पेचकस, 01 हथौड़ा, 01 प्लास व 02 आरी के ब्लैड।
▪️चोरी किया गया सामान- 01 लहंगा, 01 मोबाईल चार्जर सेमसंग कम्पनी, 01 प्रेस, 01 सिम, आर्टीफिशियल 02 गले के हार, 02 कान के झुमके, 01 कान के टापस व 02 अंगुठी।
▪️01 एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 20 सीपी 1054(घटना में प्रयुक्त)
