मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी जानसठ श्री सुबोध कुमार द्वारा प्रातः काल में नगर पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत जानसठ में कुल ठेका कर्मी-45, संविदा कर्मी = 23, स्थायी कर्मी- 2 में से कुल 04 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने द्वारा अनुपस्थित कर्मियों के स्पष्टीकरण जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।इसी दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में वार्ता की गयी । जिसमें सफाई कर्मचारियो द्वारा Pf प्रति माह नही आने की शिकायत पर महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी जानसठ को ठेका कंपनियों की जाँच कर कार्मिकों के Pf को प्रतिमाह जमा कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए महोदय द्वारा वहां उपस्थित नागरिकों से सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो नागरिकों द्वारा सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के समय दो सामुदायिक शौचालय बंद पाए जाने पर सफाई नायक को समय से शौचालय खुलवाने के सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान गणमान्य नागरिकों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर भी एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी जानसठ को अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
इस दौरान क्षेत्रीय नायब तहसीलदार जानसठ श्री अजय सिंह , नगर पंचायत जानसठ के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
