मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति अब नेत्रदान में भी जिले में अव्वल नंबर पर आ गई है। समिति पिछले डेढ़ साल में 10 नेत्र दानियों के माध्यम से 20 लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहायक बनी।
वर्ष 2025 के पहले हफ्ते में ही समिति के माध्यम से नेत्रदान हुआ सुभाष नगर निवासी श्रीमती नीलम अरोरा का कुछ वक्त की बीमारी के बाद निधन हो गया अपनी बीमारी के दौरान नीलम जी को रक्त की आवश्यकता पड़ी इस कारण से परिवार समर्पित युवा समिति के संपर्क में था कल रात्रि नीलम अरोड़ा की मृत्यु के बाद परिवार से समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा एवं अमित पटपतिया ने संपर्क किया एवं उनसे नेत्रदान की प्रार्थना की जिसे परिवार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पुत्र नवीन अरोड़ा एवं पुत्री गरिमा ने स्वीकृति प्रदान कर दी। संजीव अरोड़ा ने तुरंत ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में संपर्क किया जहां से देर रात्रि 11:00 बजे डॉक्टरो की टीम ने आकर मृतका की आंखों की जांच की और दोनों कॉर्निया स्वस्थ पाए। परिवार की सहमति के बाद दोनों कार्निया का दान किया गया जिसे शीघ्र ही दो जरूरतमंदों को लगा दिया जाएगा।
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया की समर्पित युवा का जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान अभियान आम जनता को अच्छा खासा प्रभावित कर रहा है जिसके फल स्वरुप समिति के माध्यम से अब तक 10 नेत्रदान हो चुके हैं जिनके द्वारा 20 जरूरतमंद लोगों को नेतृत्व ज्योति मिली है। संजीव अरोड़ा ने नेत्रदानी नीलम अरोड़ा के परिवार को साधुवाद देते हुए सभी को अरोड़ा परिवार से सीख लेने की अपील की इस अवसर पर समर्पित युवा समिति से हितेश आनंद एवं मनी पटपटिया भी उपस्थित रहे।
