तिरुपति। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले भगदड़ मच गई। वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन का आवंटन गुरुवार तड़के शुरू होगा। इससे पहले हुई भगदड़ में चार श्रद्धालुओ की मौत हो गई। दरअसल बुधवार शाम से ही टोकन सेंटर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें तमिलनाडु के सेलम की एक महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

Author: Taja Report
Post Views: 85