मुजफ्फरनगर। जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री ओर राजेश भाटिया जिला सह महामंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि दर्शन सिंह जी ओर अजय अरोरा जी के प्रयासों से शलभ गुप्ता जी जिलाध्यक्ष द्वारा अजय वर्मा( दावत पार्टी हाल) को लिंक रोड का इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनके साथ आये सुशील धीमान ,राहुल अरोरा,सुनील सिंघल ,निर्दोष कुमार,मनीष सिंघल,अरुण कुमार जी आदि को व्यापार मंडल की शपथ दिलाई गई शीघ्र पूर्ण इकाई की होगी घोषणा नवनियुक्त् व्यापारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। शलभ गुप्ता ने वहा का निरीक्षण कर रही नगर पालिका ई. ओ श्रीमती प्रज्ञा सिंह से व्यापारियों को लेकर लिंक रोड से समबंधित समस्याओ को लेकर कि मुलाक़ात ओर समस्याओ से अवगत कराया जिनके पूर्ण निदान का आश्वासन मिला ओर कूड़ा उठना भी तुरंत शुरु हो गया व्यापारियों ने किया ई.ओ साहिबा का आभार प्रकट!
विजय बाटा नगर महामंत्री ओर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग द्वारा नव नियुक्त व्यापारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अनुज मित्तल सर्राफ,राजीव मित्तल सर्राफ,शिवा सिंघल,विपिन गुप्ता द्वारा व्यपारियो को सम्बोधित किया गया।
मुख्य् रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भाटिया,विजय बाटा,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,अजय वर्मा,सुशील धीमान,राहुल अरोरा,सुनील सिंघल,निर्दोष कुमार,मनीष सिंघल,अरुण कुमार,राजीव मित्तल सर्राफ,अनुज मित्तल सर्राफ,शिवा सिंघल,विपिन गुप्ता,दर्शन सिंह,अजय अरोरा,विनीत धीमान,प्रवीण तायल आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
