मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन देश के समस्त मुख्यालय पर किया गया। उसी क्रम में जिला मुजफ्फरनगर में भी जिला कलेक्टरेट कंपाउंड जिलाअधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर एक 11 सूत्रीय ज्ञापन किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के माध्यम से भारत सरकार के नाम प्रेषित किया गया धरना प्रदर्शन में ज्ञापन कार्यक्रम से पहले भारतीय किसान यूनियन के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों सहित भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर एकत्रित हुए और वहां से भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टरेट कंपाउंड जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां एक विशाल पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत भी पहुंचे और अपना वक्तव्य भी रखा चौधरी गौरव टिकैत ने कहा की सरकार में बैठे कुछ लोग किसानो को अराजक और किसान आंदोलन को अराजकता का नाम दे रहे हैं जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गौरव टिकैत ने कहा कि किसान हमेशा देशभक्त रहा है जो खेत में अन्न उगाता है और बॉर्डर पर देश के लिए शहीद होने से भी परहेज नहीं करता और सत्ता के लालची लोग किसान को तरह-तरह के नाम से नामित करके देश को भ्रमित करने का काम करते हैं गौरव टिकैत ने कहा कि जो थोड़ी बहुत किसान निधि किसानों को मिल जाती थी उस पर भी सरकार की पैनी नजर है और एक फार्मर रजिस्ट्री के नाम से कागजात जमा करवाने को एक नया आदेश जारी हुआ है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाला समय आंदोलन का है और किस-किस विभाग में किसान धरना देगा इसीलिए मुजफ्फरनगर का राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान एक बड़े आंदोलन के लिए एक उपयुक्त जगह है और जल्द ही एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हाल ही में विजोपुरा गांव में बिजली विभाग के एक जेई द्वारा अभद्रता की गई और जवाब देने पर किसान के साथ मारपीट करने की कोशिश की और एक जिम्मेदार विभागीय पद पर रहते हुए एक राजनीतिक कार्यकर्ता की भांति राजनीतिक नारे भी लगाए गए उन्होंने कहा कि यदि किसी भी किसान के साथ इस मामले को लेकर कोई अन्याय पूर्ण कार्यवाही की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम लोग एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के खिलाफ करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी इस अवसर पर चौधरी धीरज लाठियान ने भी अपना वक्तव्य रखा और कहा कि संगठन अपनी पुरानी शैली भूल गया है यदि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के समय की शैली का दोबारा प्रयोग करना शुरू कर दिया गया तो शायद जो अधिकारी किसानों के शोषण पर आ गए हैं वह बैक फुट पर आ जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना लें अन्यथा इसका खमयाजा भुगतना पड़ेगा धरना स्थल पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पवार निवासी पीनना के द्वारा खड़ी की गई उनकी स्कूटी भी किसी वाहन चोर ने साफ कर दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई इसके आलावा श्याम पाल सिंह चेयरमैन नीरज पहलवान सत्येंद्र बालियान सतेंद्र पुंडीर गुरमेल बाजवा अशोक घटायन संजीव भारद्वाज अनुज बालियान कृष्णदत त्यागी प्रमोद अहलावत बलराम सिंह नरेश पुंडीर सरदार बूटा सिंह सरदार जसविंदर सिंह ज्ञानी जी सतनाम सिंह हंसपाल सोनिया सैनी विजेंद्र सिंह राठी रामपाल सिंह देव अहलावत भरतवीर आर्य सरदार अमीर सिंह बिजेंद्र बालियान संजीव पवार गुलशन चौधरी जितेंद्र बालियां मोनू चौधरी योगेश बालियां सुधीर शेरावत कृष्णदत्त सोनिया सैनी बिट्टू प्रधान त्यागी संजय त्यागी आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा पंचायत का संचालन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने व अध्यक्षता प्रदेश महासचिव श्री ओम प्रकाश शर्मा जी ने की और इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश रायल जितेन्द्र सहरावत दीपक बालियान सोनू बालियान शाहिद आलम हरिओम त्यागी संजय त्यागी रुस्तम चौधरी मुनाजिर पहलवान गुलबाहर अली राव मोहम्मद अलीराव नरेंद्र चौधरी बबलू चौधरी बिट्टू राठी राजेंद्र बालियान नरेंद्र मलिक साजिद किसान मंडी अंकुश प्रधान टीटू राठी, साहिल ,आयूष निर्वाल अनुज राठी मानसिंह मलिक पिंटू गढ़ी विशाल चौधरी मोहित चौधरी महमुद त्यागी शाहनवाज राणा असद खान शालू अमरजीत सिंह रविंद्र पवार आदि के साथ-साथ सैकड़ो किस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
