Taja Report

श्री राम कॉलेज के बीबीए विभाग में सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर मे बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस सामूहिक परिचर्चा के मुख्य विषय ‘‘मोबाईल के बिना जीवन, भविष्य पर कृत्रिम बुद्धिमता का प्रभाव, नौकरी मे आरक्षण, ऑनलाईन शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता और कैशलेस सोसायटी’’ आदि रहें।

इस परिचर्चा की शुरूआत छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर उन्हे विषय पर्ची का आबंटन एक विशेष प्रक्रिया द्वारा किया गया जिसमें प्रत्येक समूह को अकस्मात विषय आवंटित हुए।

इस सामूहिक परिचर्चा को तीन भागों मे सम्पूर्ण कराया गया। पहले भाग मे आठ समूह बनाये गये व प्रत्येक समूह मे दस-दस छात्र छात्राएँ रखे गये जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने संबंधित विषयों पर विवेकपूर्ण तरीके से परिचर्चा की। इस पहले भाग मे होने वाली सामूहिक परिचर्चा के आधार पर प्रत्येक समूह से बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों का दूसरे भाग के लिए चयन किया गया।

दूसरे भाग मे दस-दस विद्यार्थियों के दो समूह बनाये गये जिन्होनें जमकर सामूहिक परिचर्चा की। इस दूसरे भाग के सामूहिक परिचर्चा के आधार पर आठ प्रतिभागियों का तीसरे भाग के लिए चयन किया गया, तत्पश्चात सामूहिक परिचर्चा के इस तीसरे व अन्तिम भाग मे चयनित प्रतिभागियों के बीच जमकर सामूहिक परिचर्चा हुयी जिसका विषय ‘‘मोबाईल फोन के बिना जीवन’’ रहा।

निर्णायक मंडल की भूमिका प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 पंकज शर्मा व सहायक प्रवक्ता डॉ0 चित्रा श्रीवास्तव ने निभायी।

इस सामूहिक परिचर्चा का समापन करते हुए निर्णायक मंडल ने विजेताओं के नाम की घोषणा की। प्रथम विजेता बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य वीर सिंह, द्वितीय विजेता बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती कुमारी व तृतीय स्थान पर बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आयुष रहे तथा द्वितीय वर्ष के छात्र साजन कुमार को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने व्यवसाय व प्रबंधन विभाग के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग को समय समय पर इस प्रकार के सामूहिक परिचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं का संचार कौशल और अधिक विकसित हो सकें।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने व्यवसाय व प्रबंधन विभाग के सभी प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के प्रबंधन ब्लॉक के डीन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह के प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने से बहुत लाभ मिलता है। उनके संचार प्रक्रिया से अनावश्यक संकोच समाप्त हो जाता है और उनके भीतर वाक कुशलता जैसे गुणों का विकास हो जाता है।

कार्यक्रम के अंत मे बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने निर्णायक मंडल व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और उन्होनें सभी साथी प्रवक्ताओं का धन्यवाद किया। तत्पश्चात उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को शाबासी दी और अन्य सभी प्रतिभागियों को भी भविष्य मे विजय होने के लिए प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 अतुल कुमार व सागर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।

इस सामूहिक परिचर्चा को सफल बनाने मे हिमांशु वर्मा, शिवानी शर्मा, जतिन सिंघल, पूनम शर्मा, कपिल देशवाल, ममता मित्तल, जेबा ताहिर, अंकुश रावल, मोनिका, तनु त्यागी, स्वाति तायल, निशी ठाकुर, निशू वर्मा का सहयोग रहा।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *