मुजफ्फरनगर। योगी सरकार की चेतावनी के बावजूद शोहदे बाज नहीं आ रहे हैं। बीती शाम रुडकी रोड पर अंजुमन पैलेस के पास छात्राओं से मारपीट की गई। रामलीला टीला की छात्रा ने साथियों समेत कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी।
ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। रुड़की रोड पर हमले की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत नावल्टी तिराहा, रूडकी रोड पर कुछ युवकों द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट व छेडखानी की वीडियो प्रसारित हो रही है। उक्त वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पीडिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा घटना में शामिल अभियुक्तगण की पहचान कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल ने जानकारी दी।
