मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन 2025 की कार्यकारिणी के मंगलवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर 11 बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर दत्त त्यागी का तीन उम्मीदवारों के साथ मुकाबला है। मैदान में 23 पदों पर उतरे 62 उम्मीदवारों ने कचहरी स्थित वकीलों के चैम्बर पर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए पूरी ताकत झोंक दी। सोमवार को कचहरी प्रांगण में चुनाव लड़ रहे
अधिवक्ताओं ने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए जनसंपर्क किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन 2025 की कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को होगा। एसोसिएशन के चुनाव में 23 पदों पर 62 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 2418 मतदाता मंगलवार को 62 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Author: Taja Report
Post Views: 184