मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी” *द्वारा नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम बहुत सुन्दर, भव्य और सफल रहा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात रो. शशि कुछल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। सदस्यो के बीच शानदार किड्स गेम , कपल गेम,गायन प्रस्तुति, सुंदर नृत्य, का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष नीलम गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को नव वर्ष के गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी गई
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सचिव रो. डॉ रुचि शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक शशि सिंघल द्वारा सभी को मनोरंजक गेम खिलवाये गए, पूर्व अध्यक्ष अर्चना बंसल द्वारा सभी परिवारों को नव वर्ष की शुभकामनाए दी गई एवं सुंदर आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में , गरिमा गुप्ता, अम्बिका गुप्ता,अंजू गुप्ता,लोचन बंसल, अरविंद गुप्ता, विशाल शर्मा,अनिल प्रकाश बंसल,मधुसूदन बंसल आदि सदस्यो का सहयोग रहा। क्लब द्वारा सभी सदस्यों को उपहार भी दिए।
