मुजफ्फरनगर। जाट महासभा ने बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज जनपद जाट महासभा की बैठक चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बालियान और संचालन जिला महासचिव ओमकार अहलावत ने किया बैठक में 31 जनवरी को मोरना में जनपद जाट महासभा की मीटिंग का प्रस्ताव रखा गया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान वह क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा जाट महासभा में कुछ घोषणा की गई जिसमें संजीव प्रधान करवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बगरा वेदवीर सिंह जी भोकर रेड्डी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना दीपक बालियांन जिला सचिव बिट्टू सिखेड़ा प्रवक्ता जनपद जाट महासभा ज्ञानदीप बालियान मीडिया प्रभारी बनाए गए बैठक में गत मीटिंग का खर्च बताया और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और क्षेत्र में नए सदस्य बनाने कीआगे की कार्रवाई पर विचार किया गया इस दौरान बैठक में धर्मवीर बालियान ओमकार अहलावत, बिट्टू सिखेड़ा दीपक बालियां बृजेश चौधरी सत्येंद्र सिंह राधेश्याम कुलदीप प्रधान आदि सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
