मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा कार चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 चोर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर सठेडी रोड नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 2 कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3 जनवरी को वादी द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी ईको कार को चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 11/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। आज दिनांक 05.01.2025 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी की थानाक्षेत्र बुढ़ाना से कार चोरी करने वाले अभियुक्तगण सठेड़ी रोड नहर पटरी से आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सठेड़ी नहर पटरी पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात 02 संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी जिन्हे चैकिंग हेतु रोका गया। कार सवारों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर तथा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)/318(2) बीएनस तथा 3/4/25 आय़ुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* वसीम अकरम पुत्र मौ0 सलीम निवासी कुशालपार्क लोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद ।
*2.* आसिफ पुत्र नसीरुद्दीन निवासी कुशालपार्क लोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद ।
*बरामदगी-*
01 ईको गाडी रजि नं0 डीएल 1 सीवी 2086 (मु0अ0सं0 11/25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित)
01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 अवैध चाकू
01 फर्जी नम्बर प्लेट
01 ह्युन्डई ओरा गाडी (घटना मे प्रयुक्त)
