गाजियाबाद। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं। सब लूट मची है। इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेट्री हैं। मेरी हत्या की तैयारी कर चुके हैं ये, 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं”

Author: Taja Report
Post Views: 229