श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। हालांकि, उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाकी घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

Author: Taja Report
Post Views: 93