मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा लूट के 02 अभियोगों में वांछित तथा 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ एटूजेड रोड से ग्राम सहावली मार्ग पर घायल/गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 9000/- रुपये नगद तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजावाया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
30.11.2024 को अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत अग्रसेन विहार में एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 572/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 25.11.2024 को थानाक्षेत्र सिखेड़ा के अन्तर्गत एक स्कूटी सवार दंपति से लूट/छिनैती की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिखेड़ा पर मु0अ0सं0- 116/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त दोनो घटनाओं का पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया था तथा घटना में शामिल अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियुक्त उक्त दोनों अभियोगों में वांछित/फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक 04.01.2025 को थाना नई मण्ड़ी पुलिस संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त दोनों अभियोगों में वांछित तथा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त किसी वारदात को करने के इरादे से एटूजेड मार्ग से ग्राम सहावली मार्ग पर आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एटूजेड मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाईकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाईकिल सवार तेजी से मुडकर भागने लगा जिसका बदमाश होने की शंका पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। बदमाश द्वारा पुलिस टीम के पीछा करने पर मोटरसाईकिल को छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 9000/- रुपये नगद तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजावाया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* दिनेश मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी रहीम नगर ढिढौली थाना मडियांव, लखनऊ मूल निवासी सिद्धेश्वर मन्दिर के पास थाना सधौली, सीतापुर।
*बरामदगी-*
➡️ 01 अवैध तमंचा 315 बोर
➡️ 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस 315 बोर
➡️ 9000/- रुपये नगद
➡️ 01 स्पलैण्डर मोटरसाईकिल (बिना नंबर)
