मुजफ्फरनगर । ऊंची दुकान और कीड़े वाले पकवान की खबर वायरल होने और मिठाई में कीड़े मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने ऋषि स्वीट से मिठाइयों के नमूने लिए हैं। खाद्य विभाग में ऋषि स्वीट के रसोई घर का निरीक्षण किया और इस दौरान कई खामियां भी पायी गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने NH-58 भैंसी कट पर स्तिथ प्रिंस चौधरी ढाबा से गाय का दूध, सोया पनीर तथा ग्रीन चिली सॉस का एक-एक नमूना लिया, पंचगंगा ढाबा NH 58 भैंसी कट से दूध, सोया पनीर व दही का एक-एक नमूना, संग्रहित किया गया। साथ ही साफ सफाई रखने व प्रतिष्ठान/ स्वीट शॉप का प्रभावी पेस्ट कंट्रोल कराने हेतु नोटिस जारी किया गया।

Author: Taja Report
Post Views: 9,444