मुजफ्फरनगर। खतौली तहसील में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा गठित टीम ने आज बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए आज लगभग 06 लाख के बकायेदार श्री संदीप पुत्र श्री चंद निवासी मूलचंद विहार, खतौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
राजस्व वसूली टीम में तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी, अनिल शर्मा संग्रह अमीन, उपेंद्र, महकार सिंह अमीन व रमकेश संग्रह अमीन साथ रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 241