मुजफ्फरनगर। मित्र वेलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर द्वारा महावीर चौक स्थित CAD Computer (पहली मंजिल), मुजफ्फरनगर पर सावित्री बाई फुले जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया।
सावित्री बाई फुले जी भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल तथा पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी।
सावित्री बाई फुले जी को महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयास के लिया जाना जाता है।
इनका निधन प्लेग के छूत से प्रभावित बच्चे की सेवा के कारण स्वयं भी बीमार हो जाने की वजह से हुआ था।
उनके समाज के प्रति समर्पण को उनकी जयंती पर सेमिनार आयोजन करके नमन किया गया।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक अमित पटपटिया, उपाध्यक्ष (राहुल बलियान व हितेश आनंद), सचिव ईश जुनेजा, संयुक्त सचिव नासिर अली, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल तथा सुमित पल, अर्णव बालियान, सौरव बालियान, आरती त्यागी, हिमांशी शर्मा, प्रिंस, मयंक इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
