मुजफ्फरनगर । बुढाना तहसील के दुर्गनपुर जंगलों में तेंदुओं के हमले से दहशत फैल गई है। तेंदुओं ने नीलगाय और भेड़ों को शिकार बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि 2 बड़े तेंदुए और 3 बच्चों का झुंड सक्रिय है। खौफजदा किसान खेतों में धारदार हथियार लेकर जा रहे हैं। तेंदुओं के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

Author: Taja Report
Post Views: 116