मुजफ्फरनगर । सुबोध कुमार, उपजिलाधिकारी जानसठ के निर्देशानुसार तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली जानसठ कोल्हू का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कोल्हू स्वामियों द्वारा प्रतिबन्धित ईधन यथा पालिस्टक, रबर का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये श्री सतीश चन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ व प्रदूषण अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली जानसठ कोल्हू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम जौली नहर के पास, वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास स्थित है, जिसमें दो भट्टिया सचालित थी, जिस कोल्हू में प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर पाया गया तथा प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, जिस कारण उक्त कोल्हू स्वामी मुंतजिर पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रूडकली के कोल्हू को मौके पर ही नियमानुसार सुंयक्त टीम द्वारा नियमानुसार सील कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार द्वारा कोल्हू संचालक से पूर्व में अनुरोध किया गया था, प्रतिबन्धित ईंधन का प्रयोग न किया जाये तथा कोल्हू की चैकिंग निरन्तर की जायेगी और प्रबिन्धित ईंधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
