मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए आज 3 जनवरी को नाम वापसी के पश्चात यह नामांकन बचे हैं। अध्यक्ष पद पर चोकौना मुकाबला तय है।
*अध्यक्ष पद एक।*
1- श्री ठा. कंवर पाल सिंह
2- श्री मो. अन्जुम खान
3- श्री राजेश्वर दत्त त्यागी
4- श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा
*महासचिव पद एक।*
1- श्री अग्रीस राणा
2- श्री अर्जुन सिंह
3- श्री अनूप सिंह राठी
4- श्री गुलवीर सिंह वर्मा
5- श्री चन्द्रवीर निर्वाल
6- श्री नरेन्द्र
*वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद एक।*
1- श्री चन्द्रवीर चौधरी
2- श्री निश्चल त्यागी
3- श्री सौरन सिंह
*कोषाध्यक्ष पद एक।*
1- श्री अमित भारद्वाज
2- श्री महेश पालीवाल
3- श्री रामधन सिंह
4- श्रीमती शशी प्रभा
आमोद त्यागी एडवोकेट, चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Author: Taja Report
Post Views: 173