मुजफ्फरनगर । ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा न्यायालय में की गयी प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप आज न्यायालय द्वारा निम्नलिखित आरोपीगण को कारावास/अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय एडीजे-एफटीसी-कोर्ट-05 द्वारा थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2015 धारा 272/273 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनिमय के आरोपी सोनू पुत्र मनोज निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर को धारा 272 व 60 आबकारी अधिनियम में 06 वर्ष कठोर कारावास व 7,000/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय एडीजे-एफटीसी-कोर्ट-05 द्वारा थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 154/2015 धारा 272/273 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनिमय के आरोपी अर्जुन पुत्र आदेश निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर को धारा 272 व 60 आबकारी अधिनियम में 06 वर्ष कठोर कारावास व 7,000/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय एडीजे-एफटीसी-कोर्ट-05 द्वारा थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2015 धारा 272/273 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनिमय के आरोपी दीपक उर्फ जीतू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर को धारा 272 व 60 आबकारी अधिनियम में 06 वर्ष कठोर कारावास व 7,000/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय एसीजेएम-02 द्वारा थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 132/04 धारा 3/5 गौवध निवारण अधिनियम के आरोपी शौकत उर्फ शौका पुत्र मजीद निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को 2,500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय सीजे(जेडी)एफटीसी कोर्ट -01 द्वारा थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 259/02 धारा 379/411 भादवि के आरोपी कृष्णपाल पुत्र सुखराम निवासी ग्राम मटोर थाना दौराला, मेरठ को 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
न्यायालय एसीजेएम(जेडी) कोर्ट-05 द्वारा थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 248/15 धारा 279/337/338 के आरोपी मौहम्मद उस्मान पुत्र बुन्दु खान निवासी ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर को 2500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
