संभल। संभल शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई है। सर्वे की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश की गई है।
संभल की चंदौसी कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट को लेकर अलर्ट रहा। 19 नवंबर को संभल की अदालत ने शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे का आदेश दिया था। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने सर्वे रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के बाद ये साफ होगा मस्जिद और मंदिर के बीच कोई ऐतिहासिक संबंध है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट में 1000 से ज्यादा तस्वीर कोर्ट में पेश की गई है, सर्वे में शाही जामा मस्जिद के मुख्य दो खंभों के ऊपर कमल की आकृतियां मिली है। कमल के फूल की आकृति के ऊपर नकाशीदार कलश का दावा किया गया है।

Author: Taja Report
Post Views: 87