मुजफ्फरनगर । पंजाब में फिरोजपुर रेलवे मंडल में लुधियाना के पास लाढ़ोवाल स्टेशन पर काम के चलते शालीमार एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चली। यह ट्रेन 9 दिन रद्द रहेगी। दस जनवरी तक इस ट्रेन के नहीं चलने से वैष्णो देवी और पंजाब जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे ट्रैक पर काम होने से मेगा ब्लॉक के कारण अंबाला-लुधियाना रेल मार्ग पर चलने वाली 52 ट्रेनें रद्द रहेंगी। पांच ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा, जबकि 35 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर चलाया जाएगा। रद्द होने वाली ट्रेनों में बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी शामिल है। ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी- बाडमेर शालीमार एक्सप्रेस आज से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक रद्द रहेगी। शालीमार एक्सप्रेस के रद्द होने से मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देवबंद की यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
