मुजफ्फरनगर /हरिद्वार। मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी अशोक (46) पुत्र सुखबीर हरिद्वार में हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था। वह जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहता था। बुधवार को जब वह बाइक से जा रहा था तो जगजीतपुर में पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया और मांझे से उसकी सांस की नली कट गई। वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे एक स्थानीय अस्पताल में भिजवाया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए।

Author: Taja Report
Post Views: 211