Taja Report

डीएम उमेश मिश्रा व एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अलाव व रैनबसेरों का जायजा लिया

मुज़फ्फरनगर। बढ़ती ठंड को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व एडीएम नरेंद्र बहादुर सहित आला अधिकारी सड़कों पर उतरे और मुजफ्फरनगर में चौराहा पर अलाव की व्यवस्था व रेन बसेरों की व्यवस्था देखने के लिए सड़कों पर उतरे। वहीं उनके सदर उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा भी मौजूद रही।

डीएम उमेश मिश्रा ने आज शहर का निरीक्षण किया, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और इसे और बेहतर बनाने के लिए डीएम ने आज कई महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक डीएम उमेश मिश्रा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां जल्द ही सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे। चौराहों के सौंदर्यकरण के लिए भी एक खास रणनीति तैयार की गई है, ताकि शहर की छवि को और निखारा जा सके। जनपद के आला अधिकारियों एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व एसडीएम सदर निकिता शर्मा सहित ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ डीएम ने आज शहर का भ्रमण किया और मौके पर ही कई कड़े दिशा निर्देश जारी किए। डीएम मुज़फ़्फ़रनगर उमेश मिश्रा की यह पहल निश्चित रूप से शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

साथ ही डीएम उमेश मिश्रा ने नगरपालिका को लेकर भी कई बड़े निर्णय आज लिए हे और कड़े दिशा निर्देश ईओ प्रज्ञा सिंह को दिए हैं। नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर डीएम उमेश मिश्रा आज काफी नाराज नजर आए। नगरपालिका के कई कर्मचारियों पर डीएम उमेश मिश्रा की नाराजगी का कहर गिर सकता है। डीएम उमेश मिश्रा ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व एसडीएम सदर निकिता शर्मा व ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ मीनाक्षी चौक,शिव चौक, अस्पताल चौराहा, नावल्टी चौराहा, टाऊन हाल, झांसी की रानी चौक, सोल्जर बोर्ड चौराहा, रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन रेन बसेरे, रोडवेज बस स्टेंड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, जीआईसी ग्राउंड,’सर्कुलर रोड व सुजड़ू चौराहा सहित कई जगहों का औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *