मुजफ्फरनगर। भक्ति और युवा शक्ति का अद्भुत संगम वर्ष 2024 की आखरी शाम को यादगार बना गया, समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में 31 दिसंबर 2024 को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य महा आरती की गई , और श्री हनुमान जी से बल बुद्धि विद्या का वरदान मांगते हुए 2024 में किए गए सभी समाज सेवा एवं देश हित के कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए 2025 में भी पूरी ऊर्जा के साथ कर्तव्य पथ पर चलने का आशीर्वाद मांगा गया। 2025 में प्रवेश करते हुए 2025 लड्डुओं का महाभोग भी लगाया गया।
विजय शुक्ला पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष राकेश सूर्य सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य, श्री गीता रामायण सत्संग मंडल के सदस्य,नगर पालिका सभासद सतीश कुकरेजा शोभित गुप्ता कपिल पाल भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल भाजपा नेता विशाल गर्ग , समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू , प्रवीण खेड़ा ,राकेश ढींगरा रीना अग्रवाल पूर्व सभासद पवन अरोड़ा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समर्पित युवा अमित पटपतिया ने बताया कि इस बार के आयोजन में 2024 में समर्पित युवा परिवार के जिन 6 सदस्यों का विवाह हुआ उनको पत्नी सहित अपने ही कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बुलाया गया इसके पीछे भावना यह थी कि परिवार में आई नई वधू को सभी से परिचय मिल सके। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूर्व की भांति श्री राजकुमार जी खुड्डे वाले एवं श्री रमन जल्होत्रा जी रहे , कार्यक्रम में भंडारे की व्यवस्था व्यवस्था भी यजमानों की ओर से की गई थी। समर्पित युवा समिति की ओर से सभी को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। हितेश आनंद ने कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी समर्पित युवाओं एवं सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की 2025 में भी हम सेवा के नए आयाम स्थापित करें ऐसी परमात्मा से प्रार्थना है 2025 आप सभी के लिए शुभ हो
