मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के द्वारा 36 वा श्री श्याम वंदना शरद ऋतु महोत्सव बड़ी धूम धाम से नई मंडी रामलीला भवन में मनाया गया जिसमें श्याम बाबा फूलों के श्रृंगार में सजकर बहुत मनमोहक लग रहे थे । मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, व्यापारी नेता संजय मित्तल भाजपा नेता सचिन सिंघल, भाजपा नेता विशाल गर्ग, मंत्री
के भाई ललित अग्रवाल जी उपस्थित रहे। कपिल देव अग्रवाल जी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन भी गाया। मुख्य यजमान के रूप में अरविंद बंसल मिर्च वाले और अरुण गर्ग पेपर वाले, राजेन्द्र गुप्ता और राजकुमार सिंघल आटे वाले संदीप गोयल रहे । कानपुर से आये हुए भजन गायक राम पांडेय ने बाबा को और प्रेमियों को खूब रिझाया बाबा के प्रेमियों से पूरा पंडाल भरा हुआ था श्याम बाबा के प्रेमियों ने जाने वाले साल का आखरी पल और आये हुए नये साल का पहला पल बाबा के दरबार मे झूमते हुए व्यतित किया । समिति की ओर से छप्पन भोग,इत्रवर्षा,ओर बाबा की कृपा से बाबा के सभी प्रेमियों के लिये भोजन प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी। समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, विनीत सिंघल, राहुल सिंघल,अचिन बंसल,मोहित बंसल,अंशुल,सागर,अभिषेक सागर , नरेंद्र गर्ग, अनूप गोयल,अंकित गर्ग, मयंक अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,निष्काम गर्ग,रचित सिंघल,कृष्ण बंसल,श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, राजेश कर्णवाल ,सोनू कर्णवाल,अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, निक्की, अर्पित सिंघल, गट्टू, शास्वत गोयल, अनुराग,अमित सिंघल, अवि, प्रांशु बंसल, वासु, विपुल गर्ग ,लोकेश बंसल,अनुज जिंदल,उत्सव जैन एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।
