Taja Report

Advertisements
Advertisements

52 खिलाड़ियों ने जीतें 48 स्वर्ण सहित 88 पदक रचा इतिहास

वेदप्रकाश के लड़ाकों का कराटे में जलवा बरकरार विदेशी टीमों को हराकर साउथ एशिया कप जीता,,,

मुजफ्फरनगर । जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के सचिव एवं इंटरनेशनल शितो रियू कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश तथा अकेडमी प्रशिक्षक सैनसाई अभिषेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी से एक 52 सदस्यीय चयनित कराटे टीम ने 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक फरीदाबाद के 5 सितारा होटल में आयोजित तीन दिवसीय साउथ एशिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में जबरदस्त एवं दमदार प्रदर्शन करके भारत की टीमों सहित नेपाल, बंगला देश, उज़्बेकिस्तान आदि देशों के दिग्गज खिलाड़ियों को भारी शिकस्त देकर 48 स्वर्ण,24 रजत एवं 16 कांस्य कुल 88 पदक जीतकर इतिहास रचने के साथ ही साउथ एशिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का कप जीतकर हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ होने का जलवा बरकरार रखा इस अवसर पर नेपाल के कराटे प्रशिक्षक एवं एशियन रेफरी अभिषेक सिंह ने नेपाली टोपी पहना कर वेदप्रकाश को उच्च स्तरीय सम्मान प्रदान किया अवगत हो शिहान वेदप्रकाश के धुरंधर कराटे खिलाड़ियों ने जहां वर्ष 2022 में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में कप जीता था वहीं उन्होंने वर्ष 2023 में नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भी प्रथम स्थान प्राप्त करके नेशनल कप पर कब्जा किया था अब श्री शर्मा की टीम ने साउथ एशिया कप जीतकर विश्व स्तर पर भारत देश का नाम रोशन करने के साथ ही निरंतर जीत हासिल कर कराटे खेल की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है इस विशाल कार्यक्रम में वेदप्रकाश के सुपुत्र सैनसाई तुषार शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया गत दिनों ही मुज़फ्फ़रनगर कराटे टीम को माननीय सांसद हरेंद्र मलिक जी ने साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप कप जीतने की शुभकामनाओं सहित विदा किया था।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *