मुजफ्फरनगर । आबकारी आयुक्त द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों एवं जिलाधिकारी, उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में नववर्ष के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध स्प्रिट/अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये के निम्मित चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा दिनांक 30.12.2024 को आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर एवं क्षेत्र-3, जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा मय अधीनस्थ स्टॉफ मीरापुर बिजनौर मार्ग पर स्थित गंगा बैराज पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान मीरापुर बिजनौर पर आने-जाने वाले वाहनों एवं टैंकरों की सघन चैकिंग की गयी। आबकारी टीम द्वारा मीरापुर बिजनौर मार्ग पर स्थित होटल/ढ़ाबों पर भी सघन चैकिंग करते हुए नववर्ष के दृष्टिगत होटल/ढ़ाबों संचालकों को निर्देश दिये गये कि आबकारी विभाग द्वारा बिना अकेजनल बार लाइसेंसेस प्राप्त किये किसी भी दशा में मदिरापान न होने पाये।
