मुजफ्फरनगर । एसएसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि आगामी नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फनगर पुलिस द्वारा प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जनपद में धारा 163 बीएनएसएस लागू है जिसके कारण नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने कार्यक्रमों के आयोजकों से वार्ता कर बताया गया है कि सभी परमिशन लेने के उपरान्त ही कार्यक्रमों का आयोजन करें। अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग के साथ मिलकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट, कमेंट आदि ना करें तथा भ्रामक खबरों की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करें, मुजफ्फरनगर द्वारा सोशल मीडिया की भी सतत निगरानी की जा रही है तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
