मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ ला, के प्रागंण में उत्तर प्रदेष सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत बी0एल0एल0बी तथा बी0काम0एल0एल0बी0 के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये, इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसका विषय था। ‘‘डिजिटल तकनीक का सुरक्षित प्रयोग’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 एस0 एन0 चौहान निदेषक श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति देष की रीढ़ है अगर देष की युवा पीढ़ी षिक्षित, प्रषिक्षित आत्मनिर्भर होगी तो देष विकास की ओर अग्रसर होगा। विवेकानन्द युवा सषक्तिीकरण योजना इसी दिषा में का्रन्तिकारी कदम है।
ड़िजीषक्ति की नोड़ल अधिकारी आकांक्षा त्यागी ने उद्देष्य बताते हुए कहा कि 2022-2023 से यह योजना उत्तर प्रदेष में पांच वर्षो के लिए लागू की गयी। इसके जरिये उच्च व उच्चतर षिक्षण संस्थानों स्नातक स्नात्कोत्तर डिप्लोमा के प्रषिक्षार्णी व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को फोन व टैबलेट देकर लाभान्वित किया जाता है। इसके उपरान्त विधि के विद्यार्थियों गुलफ्षा, श्रेया, आयान, वंषवर्धन, वसिया, सबानिगार, द्वारा डिजिटल टैक्निॉलाजी के प्रयोग व इसके सम्भावित खतरे – जागरूगता के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम में एल0एल0बी, बी0ए0एल0एल0बी तथा बी0काम0एल0एल0बी के छात्र/छात्राओं मोबाईल फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव कुमार, श्रीमति सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, अमितोष कुमार, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोकचन्द का सहयोग रहा।
