मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा परिजनों को बन्धक बनाकर लूट करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को हरनाकी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। रिश्तेदार ही लूट में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 8000/- रुपये नगद, सफेद धातु के आभूषण व एक मोबाईल आदि बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
22/23 दिसम्बर की रात्रि में थानाक्षेत्र चरथावल के अन्तर्गत ग्राम बिरालसी में एक परिवार को बन्धक बनाकर लूट की घटना कारित की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पर मु0अ0सं- 254/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना चरथावल पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.2024 को उक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तगण को हरनाकी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* काला पुत्र बिरमा निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* रवि उर्फ रवीश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* छोटू पुत्र काला निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* आकाश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 8000/- रुपये नगद
➡️ 01 गले की चैन सफेद धातु
➡️ 01 रेडमी मोबाईल फोन
➡️ 01 बांस की लकड़ी में लगा हथियार
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त काला उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मुकदमा वादी राजसिंह के पुत्र पारूल की शादी हीर पुत्री पप्पू निवासी ग्राम बिरालसी के साथ हुई थी। शादी के बाद से दोनो परिवारों में विवाद था तथा हीर अपने मायके में रह रही थी। राज सिंह इस बात को लेकर कई बार अभियुक्त काला उपरोक्त की माता चांदनी से विवाद कर चुका था। हीर चांदनी की पौत्री है। दोनो पक्षों का 01 वर्ष पूर्व फैसला भी हुआ था परन्तु अभी भी राज सिंह चांदनी के साथ विवाद करता रहता था। चांदनी ने यह बात अपने पुत्र काला को बतायी। अभियुक्त काला द्वारा अपने बेटे छोटू तथा पारिवारिक भाई रवि उर्फ रवीश तथा आकाश पुत्रगण राजवीर के साथ मिलकर राजसिंह को सबक सिखाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया जिससे राजसिंह अभियुक्त की माता चांदनी को परेशान ना करे। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22/23.12.2024 की रात्रि में राजसिंह को बन्धक बनाकर उसके घर में लूट की घटना को कारित किया गया तथा जाते समय पडोस के एक व्यक्ति से भी उसका मोबाईल फोन लूट कर ले गये।
