नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने से हुई भयंकर विमान दुर्घटना में अब तक 167 लोगो की मौत की खबर है। बताया गया है कि लैंडिंग के दौरान विमान के पहिये नही खुले थे। एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर विमान में ब्लास्ट हुवा। दीवार से टकराकर विमान आग के गोले में बदल गया। जानकारी के अनुसार, विमान बैंकॉक से लौट रहा था। फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही छह क्रू मेंबर भी सवार थे।
आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दीवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। विमान में 175 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। रनवे से फिसल कर विमान एयरपोर्ट की बाड़ से जा टकराया। जेजू एयर के विमान 2216 ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने लगीं, जिसमें धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे इमरजेंसी सर्विस को विमान क्रैश की खबर मिली।
