मुजफ्फरनगर । पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप रविवार को भी बदस्तूर जारी रहा। इसके चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक दिन के लिए बढ़ाया गया है। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में सोमवार के लिए भी सभी परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा आठवीं तक के अन्य बोर्ड के विद्यालय भी बंद रहेंगे। बता दें कि शीतलहर के चलते मुजफ्फरनगर में शनिवार को कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था, जिसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहा। अब सोमवार को केवल आठवीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं व अन्य बोर्ड से संबंधित कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते विद्यालयों में अभी शीतकालीन अवकाश करने पर सहमति नहीं बनी है।
