Taja Report

मुजफ्फरनगर अवकाश के दिन भी लगा विद्युत कैम्प

मुजफ्फरनगर । मुख्य अभियन्ता पवन कुमार अग्रवाल के अनुभवी निर्देशन में जुझारू अधिशासी अभियन्ता अनूप सिंह ने अवकाश वाले दिन भी तेज ठंड में क्षेत्र में कई स्थानों पर विधुत केंप लगाया गया ।

मुजफ्फरनगर विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय मुजफ्फरनगर के अंतर्गत आज रविवार को विभिन्न स्थानों सुजुडू, इमामबाड़ा, किदवई नगर, शेरनगर, खालसा पट्टी खालापार पर कैंप लगाए जिसमें लगभग 356 लोगों के कनेक्शन विच्छेद कर लगभग 10.30 लाख की राजस्व वसूली की गई तथा लगभग 225 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के माध्यम से पैसे जमा करा छुट का लाभ उठाया।इस माह में ओटीएस योजना के अंतर्गत बकाया वसूली का महा अभियान बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसमें 5000 से ऊपर के लगभग ₹9000 उपभोक्ताओं पर 14 करोड़ की बकाया राशि है जिसमें से अब तक 3004 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर लगभग 3.46 करोड़ की राजस्व वसूली की जा चुकी है । अब तक लगभग 7500 उपभोक्ता 2.46 करोड़ रुपए जमा कर ओटीएस योजना का छूठ का लाभ ले चुके हैं।

सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी ना करें एवं अपना विद्युत बिल इस माह जमा कर दें जिससे आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो व 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल सके।

ओटीएस योजना के तहत छूठ का लाभ लेते हुए अपना विद्युत बिल तत्काल जमा करें।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *