वाराणसी। काशी में एक करोड़पति का निधन हो गया है, 80 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक को अपना घर भी नसीब नहीं हुआ। वृद्धा आश्रम में ही जीवन गुजारना पड़ा। इकलौता बेटा होने के बावजूद भी बेटे ने पिता को मुख्यग्नि नहीं दी। यह है आज कल के पढ़े लिखे परिवार और बच्चों के हाल।
वाराणसी के साहित्यकार श्री नाथ खंडेलवाल का निधन हो गया है, जब बेटे और बेटी ने इन्हें घर से निकाला तो वह वृद्धा आश्रम में रहने लगे थे। आज सुबह इनका निधन हो गया, जोकि वाराणसी प्रशासन द्वारा इनके बेटे और बेटी को इसकी ख़बर दी गई, लेकिन उन्होंने अन्तिम संस्कार में आने से मना कर दिया। बेटा बड़ा बिजनेसमैन है, और बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील है, और दामाद भी वकील है, इसके बाद इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Author: Taja Report
Post Views: 755