मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने लखनऊ की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी सॉफ्ट प्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 के साथ किये समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) एवं सैंटर ऑफ एक्सीलेंस पर हस्ताक्षर किए।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग ने राष्ट्रीय स्तर की कम्पनी सॉफ्ट प्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, लखनऊ के साथ उद्योग-संस्थान साझेदारी के तहत सहमति ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य छात्रों को कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिये प्रशिक्षण, परियोजना सलाह, अनुसंधान एवं विकास व इण्टर्नशिप एवं अध्यापकों हेतु फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान एवं सॉफ्टप्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 की मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशी अस्थाना ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये। मिस यशी ने बताया कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में सफल कैरियर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निभाने वाला होना चाहिये।
सॉफ्टप्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 के असिस्टेंट मैनेजर अक्षत पाठक ने बताया कि इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से सॉफ्ट प्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 विद्यार्थियों के लिये इंडस्ट्रियल विजिट, जॉब ट्रेनिंग, औद्योगिक कौशल विकास, ट्रेनिंग एप्रेंटिसशिप, गेस्ट लेक्चर आदि उपलब्ध करायेगी तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की अनुसंधान विकास हेतु स्थापित की गई नवाचार प्रकोष्ठ को उक्त कम्पनी अपने उद्देश्यों हेतु उपयोग कर सकती है।
एम0ओ0यू0 के साथ ही सॉफ्टप्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 ने कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग के साथ मिलकर एक आईओटी बेज्ड सैंटर ऑफ एक्सीलैंस (सी0ओ0ई0) भी विभाग की कम्प्यूटर लैब में स्थापित किया। सैंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के विद्यार्थियों को आई0ओ0टी0 बेज्ड रिसर्च करने का अवसर अपने ही कॉलेज में उपलब्ध होगा। सैंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से छात्र न केवल नौकरियों में सफलता प्राप्त करेंगे बल्कि ट्रेंड होकर स्वरोजगार प्राप्त कर एंटरप्रिन्योरशिप के क्षेत्र में भी अपने कॉलेज का नाम उज्जवल करेंगे।
सैंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करते हुए सॉफ्ट प्रो इण्डिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 की सीईओ मिस यशी अस्थाना ने बताया कि आज का युग तकनीका का युग है जिसमें छात्रों को निरन्तर ही स्वयं को अपडेट रखने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 में कैरियर की अपार सम्भावनाएं हैं तथा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 निश्चित ही बीटेक की अन्य शाखाओं की अपेक्षा छात्रों के लिये बेहतर विकल्प है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एम.ओ.यू. एवं सैंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियांे को आजकल के युग में निरंतर अपडेटेड रहने की आवश्यकता है और इसमें इंटर्नशिप इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजी0 विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों एवं शिक्षकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त कैरियर में बेहतर भविष्य खोज सकते हैं। इस समझौता ज्ञापन से छात्रों के लिये भविष्य में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे तथा सैंटर ऑफ एक्सीलैंस छात्र स्वयं का सर्वांंगीण विकास कर सकेंगे।
इस समझोता ज्ञापन के समय श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग के सभी शिक्षकों की सराहना की व सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगिकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है तथा यह एमओयू एवं सैंटर ऑफ एक्सीलैंस इसी क्षेत्र की ओर आगे बढ़ते हुए श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग की प्रोफेसर इं0 शुभी वर्मा विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर इं0 रुचि राय, इं0 अंकुर कौशिक, इं0 अपेक्षा नायक एवं इं0 शिखा राठी, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 हिमानी, इं0 देव्यानी एवं इं0 शिवानी कौशिक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
