मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज भोपा में हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। रैली का सर्वोत्तम कैडिट पुरस्कार जनता इंटर कॉलेज भोपा के स्काउट्स अर्जुन सिंह ने हासिल किया।
शनिवार को हीरक जयंती समारोह के मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल की अग्रणी शिक्षण संस्था के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक और गौरवांवित करने वाला है है। तीन सदी के युगदृष्टा ब्रह्मलीन परम पूज्य शिक्षा ऋषि श्री श्री 1008 पदम् विभूषण स्वामी कल्याण देव जी महाराज के द्वारा इस संस्था की स्थापना उस पर की गई थी, जब गांवों में शिक्षा का प्रचार- प्रसार बहुत ही कम था। ऐसे में ग्रामीण अंचल में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित होना से क्षेत्रीय वासियों को इसका बहुत लाभ मिला। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार में बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पूर्व जनपदीय स्काउट और गाइड रैली के विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नगर माध्यमिक सीनियर स्काउट में एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तहसील स्काउट जूनियर माध्यमिक में जनता इंटर कॉलेज भोपा, बरला इंटर कॉलेज बरला तहसील स्काउट सीनियर माध्यमिक में इंटर कॉलेज भोकरहेडी व सुखदेव इंटर कॉलेज मोरना, नगर माध्यमिक जूनियर में एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर व दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर नगर बेसिक स्काउट में एमजी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर व न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल जटमुझेडा ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। तहसील माध्यमिक जूनियर गाइड में जनता इंटर कॉलेज भोपा, महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज मोरना व स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा, कबूल कन्या इंटर कॉलेज तिगांई, तहसील माध्यमिक सीनियर गाइड में जनता इंटर कॉलेज भोपा, इंटर कॉलेज भोकरहेडी व गोमती कन्या इंटर कॉलेज जानसठ, स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज मोरना नगर माध्यमिक जूनियर गाइड में एसडी इंटर कॉलेज गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर व एसडी कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर, को देवी मंदिर इंटर कॉलेज खतौली, शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर सर्वश्रेष्ठता का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को प्रमाण- पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष संदीप राठी एवं संचालन जिला संगठन आयुक्त भारत भूषण अरोरा ने किया। रैली संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला मुख्यायुक्त डॉ कंचन प्रभा शुक्ला, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ सहारनपुर मंडल मयंक शर्मा, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर संतोष कुमार वर्मा, जिला कमिश्नर गाइड डॉ राजेश कुमारी, स्काउट मास्टर सुनीत कुमार, गाइड कैप्टन सुचित्रा शर्मा, महामंत्री तरुण त्यागी, संजीव राठी, कपिल कुमार, योगेश कुमार, पुनीत राठी, विकास त्रिपाठी, रमेश असवाल, लोकेन्द्र सिंह सहित स्काउट -गाइड संगठन के पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रधानाचार्य, विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
