मुजफ्फरनगर। प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस की काली नदी वाले रास्ते पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फाय़रिंग में 01 शातिर गौकश अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 02 रास जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना खालापार पुलिस को दौराने चेकिंग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि काली नदी वाले रास्ते पर ईख के खेत में कुछ व्यक्ति गौकशी करने वाले हैं । सूचना पर थाना खालापार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे तो ईख के खेत में मौजूद व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस द्वारा सिखलाए गए तरीके से बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 03 बदमाश अँधेरा तथा खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए । भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*
*1.* औसाफ उर्फ लंगड़ा पुत्र महफूज निवासी शहीद चौक, खालापार, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
02 रास जिंदा गौवंश ।
गौकशी के उपकरण ।
01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
