मुजफ्फरनगर। सुबोध कुमार उपजिलाधिकारी जानसठ ने बताया कि प्रायः संज्ञान में आता है कि प्रसूता महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाने पर कानून व्यवस्था बिगडने के दृष्टिगत तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जानसठ में संचालित ग्लोबल हास्पिटल, आदर्श कालोनी जानसठ, राणा हास्पिटल आदर्श कालोनी जानसठ, चंगेज हास्पिटल कस्बा जानसठ, मीना हास्पिटल, ज्योति हास्पिटल रामपुरम हुसैनपुरा कस्बा जानसठ में उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार व नायब तहसीलदार जानसठ अजय सिंह व डॉ० अजय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ डॉ० अजय कुमार के द्वारा उपरोक्त हास्पिटलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें राणा हास्पिटल आदर्श कालोनी जानसठ में आपरेशन थियेटर (ओ०टी०) संचालित करने की वैध अनुमति नही है, जिसको मौके पर ही नियमानुसार सील किया गया तथा प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर को प्रेषित की जा रही है।
