मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन के बाद 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक पूरे देश में सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
इस दौरान, उन सभी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहाँ इसे पारंपरिक रूप से फहराया जाता है और सभी आधिकारिक मनोरंजन स्थगित रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते सरकारी कार्यक्रम रद्द होने के कारण चरथावल विकासखंड में आज होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सैकड़ो जोड़ों की आज होनी थी शादी शादी में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सहित राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी करनी शिरकत करनी थी।

Author: Taja Report
Post Views: 145