संभल । जिस शाही जामा मस्जिद बनाम मंदिर सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया था, अब उसी स्थल के सामने खाली पड़े मैदान में नई पुलिस चौकी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के इरादे लिया गया है। जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद के सामने बनने वाली पुलिस चौकी का नाम ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’ रखा है। ऐसा कहा जाता है कि सतयुग में संभल को ‘सत्यव्रत नगर’ के नाम से जाना जाता था. चौकी का नाम संभल के पौराणिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। पुलिस चौकी के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है और नींव की खुदाई का काम शुरू हो चुका है। संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां चौकी बनाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल और RAF की टुकड़ी तैनात है। जब एडिशनल एसपी अपने दल-बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे तो मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोग जमीन के कागजात लेकर वहां पहुंचे। उनका दावा है कि चौकी के लिए चुनी गई जमीन उनकी निजी संपत्ति है। प्रशासन ने इन अब दावों की जांच शुरू कर दी है।
