मुजफ्फरनगर। लद्दावाला में माहमाई मंदिर में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू चिंतन बैठक भारी वर्षा के बीच संपन्न बैठक को योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने संबोधित करते हुए कहा लद्दावाला से हिन्दुओं का पलायन और 35 वर्षों से जर्जर अवस्था में शिव मंदिर का होना व मंदिर में मूर्ति न होना दुर्भाग्य पूर्ण है शिव मंदिर का हिन्दू समाज जीर्णोद्धार करे ये सभी हिन्दुओं की जिम्मेदारी है। हमारा मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन से भी आग्रह है मंदिर से अतिक्रमण को हटाये मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू 11 हिन्दू वीरों की कमेटी गठित की गयी इस कमेटी के नेतृत्व में मंदिर का जीर्णोधार किया जायेगा। मंदिर पर गेट लगेगा टाईल्स वगैरा लगेगी इसके बाद पूरे विधी विधान पूर्वक शिव मंदिर में मूर्ति स्थापित की जायेगी चिंतन बैठक में ब्रहाचारी मृगेन्द्र सुधीर खटीक सुनील दर्शन आदि उपस्थित रहे।
