मुजफ्फरनगर । कोहरे के बाद अब बारिश ने मौसम बिगाड़ दिया है। बारिश के साथ ठिठुरन बढ गई है। दो दिन तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई जिलों में पारा बीती रात 3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॅार्ड किया गया। आज दिन का पारा और गिर सकता है। यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में घना कोहरा दिखाई दे सकता है। यही नहीं अगले एक या दो दिनों में गरज के भारी बारिश की भी संभावना है। ओलावृष्टि की भी आशंका है।

Author: Taja Report
Post Views: 69