मुजफ्फरनगर । थाना शाहपुर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 1 अभियुक्त घायल सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये गये। उनके कब्जे एवं निशादेही से चोरी की गयी 08 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 02 चेसिस, 01 इंजन व वाहन काटने/खोलने के औजारों की बरामदगी की गई है।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरवाला रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तगण 01 मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवाला की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सघनतापूर्वक चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात बरवाला की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें देखकर मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यही वे व्यक्ति हैं । थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवारों के नजदीक आने पर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की निय़त से फायर करते हुए मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूर जाकर बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया गया । बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिर समझ कर मोटरसाइकिल रास्ते पर छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा सिखलाए गए तरीके से फायर से बचते हुए बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते रहे। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 बदमाश मौके से फरार हो गए । थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को मौके से तथा फरार 02 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए तथा निशादेही पर बरवाला रोड के किनारे बंद पड़े ढाबे से 07 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 02 चेसिस, 01 इंजन तथा वाहन खोलने व काटने के औजार व अवैध शस्त्र भी बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवानदास निवासी बहरामपुर थाना जानी मेरठ (घायल) व सादिक पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहरामपुर थाना जानी मेरठ व शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासी भोला, थाना जानी, मेरठ व शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी ग्राम थिरोट थाना रोहटा मेरठ व मुन्ना पुत्र यासीन निवासी ग्राम भोला थाना जानी मेरठ हैं।इसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया –
