मुजफ्फरनगर । क्रांतिसेना कार्यकर्ताओ ने कल बधाई कला गांव में हुई गोकशी की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहां कि पिछले कुछ समय से गौशाला संचालकों पर लग रहे गौ तस्करी के आरोप गंभीर विषय हैँ यदि यह आरोप सही है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, इस संबंध मे क्रांतिसेना के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी से मिलकर इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व शिवम हॉस्पिटल के सामने चल रही गौशाला संचालक अनिल शर्मा को भी गौर तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है, क्रांतिसेना ने गो तस्करी में लिप्त हिंदुओं को अल्टीमेटम देते हुए कि ऐसे लोगो को कड़ा सबक सिखाया जाएगा, इससे पूर्व पार्टी पदाधिकारीयो ने पार्टी कार्यालय पर गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चार पुत्रों के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि के गुरु गोविंद सिंह जी वह उनके पुत्रों ने अपना बलिदान दे दिया लेकिन इस्लाम धर्म नहीं अपनाया लेकिन आज कुछ तथाकथित हिंदू पीर मजारों और गिरजाघर में अपना माथा फोड़ रहे हैं उन्होंने ऐसे हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें क्रांतिकारीयो और हिंदू धर्म के लिए कार्य करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी और उनके बच्चों के बलिदान को याद रखना चाहिए, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर शिवसेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा मंगतराम सोनकर महानगर महासचिव आदित्य कश्यप राजेश अरोड़ा उज्ज्वल पंडित शैलेंद्र विश्वकर्मा दीपक प्रजापति रितिक कुमार राजेंद्र तायल आदि उपस्थित थे।
