मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर प्रबन्धन विभाग में स्पैक्ट्रा 2024 (गेट टु गेदर) का आयोजन किया गया।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रबन्धन विभाग (एम बी ए) में गैट टू गैदर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राआंे ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ शैक्षणिक नाटिका का भी आनन्द लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। डॉ सौरभ मित्तल डीन मैनेजमैन्ट, डॉ पंकज कुमार विभागाध्यक्ष प्रबन्धन संकाय, डॉ एस0एन0 चौहान निदेशक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज, डॉ प्रेरणा मित्तल प्राचार्या श्रीराम कॉलेज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एमबीए के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने समूह नृत्य, युगल नृत्य, एकल नृत्य, हास्य नाटिका, एकल गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बौद्धिक स्पर्धाओं में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों के प्रस्तुति की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए और पुराने विद्यार्थियों को एक दूसरे से रूबरू करने के साथ-साथ संस्थान और विभाग की उपलब्ध्यिों से अवगत कराना होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर प्रबन्धन विभाग के डा0 राजीव रावल, डा0 चित्रा श्रीवास्तव, निवेदिता, शगुन शर्मा एवं अतुल रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।
