Taja Report

विक्ट्री वाइपर्स ने एचपीएल 2024 ट्रॉफी पर किया कब्जा

मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में चल रहे हॉस्टिल प्रीमियर लीग सत्र-2024 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विक्ट्री वाइपर्स और इंडियन ईगल्स के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन कर इंडियन ईगल्स को 4 विकेट से हराकर एचपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एसससी कुलश्रेष्ठ, विशिष्ट अतिथियों में सन्नी शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशेक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार, कपिल धीमान, डीन बाहय प्रवेश, अमित त्यागी तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये कपिल धीमान, डीन बाहय प्रवेश ने बताया कि हॉस्टिल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच विक्ट्री वाइपर्स और इंडियन ईगल्स के बीच खेला गया। जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने इंडियन ईगल्स को 4 विकेट से हराकर एचपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु महिला खिलाड़ियों के मैच भी खेले गयें।

इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया गया।

आज खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीतकर विक्ट्री वाइपर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये इंडियन ईगल्स की टीम ने 12 ओवरों तथा 4 गेंदों में 10 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनायें। इंडियन ईगल्स की ओर से सर्वाधिक रन पवन ने 29 बॉलो पर 59 रन बनायंे। विक्ट्री वाइपर्स की ओर से गेंदबाज नितीश ने 3 ओवरों में 37 रन देकर 04 विकेट लिये। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी विक्ट्री वाइपर्स की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये आसानी से 11 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। इस तरह विक्ट्री वाइपर्स की टीम ने 4 विकेट से एचपीएल 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा किया। विक्ट्री वाइपर्स की ओर से कप्तान रंजन और बल्लेबाज रोशन ने 17-17 रनों  की यादगार पारी खेली।

आज के मैच के मैन आफ दा मैच गेंदबाज नितीश रहे जिन्होंने 3 ओवरों में 37 रन देकर 04 विकेट लिये।

मैच के अंपायर प्रियाशु और माधव कुमार रहे। मैच रेफरी संदीप कुमार तथा मैच स्कोरर शिवम और कुश रंजन रहे। कमेंट्री पैनल में विशाल ठाकुर अैर कन्हैया कुमार रहे।

आज बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट क्षेत्ररक्षण के साथ मैन आफ दा टूर्नामेंट, अंपायर, कमेंटेटर आदि को भी पुरस्कृत किया गया।

एचपीएल 2024 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब निखिल, बेस्ट बॉलर का खिताब युवराज को, बेस्ट विकेट कीपर का खिताब विकाश, बेस्ट क्षेत्ररक्षण का खिताब अकरम तथा मैन आफ दा टूर्नामेंट का खिताब पवन को दिया गया।

इस अवसर पर ऑरेंज कैप निखिल को तथा पर्पल कैप दीपक को मिली।

प्रतियोगिता में अंपायर का खिताब प्रणव और माधव को स्कोरर का खिताब कुश और शिवम को तथा कमेंटेटर का खिताब विशाल ठाकुर अैर सुमन को मिला। वही वॉलेंटेएर के लिये कन्हैया, सन्नी, अमन तथा सन्नी को चयनित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0एससी कुलश्रेष्ठ ने एचपीएल 2024 प्रतियोगिता में विजयी क्रिकेट टीम विक्ट्री वाइपर्स को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि यह बडे गर्व एवं हर्ष की बात है कि महाविद्यालय में एचपीएल 2024 का आयोजन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियो का उत्साहवर्द्वन करते हुये कहा कि खेलो से नेतृत्व क्षमता विकसित होता है शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि अगले साल एचपीएल का आयोजन बडे स्तर पर किया जायेगा।

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने विजयी टीम विक्ट्री वाइपर्स को प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर डा अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज ने एचपीएल विजेता टीम के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर कपिल धीमान, डीन, बाहय प्रवेश समन्वयक ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों को एचपीएल 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *